फिरोजाबाद : सरयू नदी के संजय सेतु से युवक ने लगाई छलांग एस.डी.आर.एफ. रामनगर पुलिस टीम के साथ गोताखोरों के द्वारा सरयू नदी में सुधीर शर्मा की हो रही खोजबीन
फिरोजाबाद : सरयू नदी के संजय सेतु से युवक ने लगाई छलांग एस.डी.आर.एफ. रामनगर पुलिस टीम के साथ गोताखोरों के द्वारा सरयू नदी में सुधीर शर्मा की हो रही खोजबीन
• सरयू नदी के संजय सेतु से युवक ने लगाई छलांग एस.डी.आर.एफ. रामनगर पुलिस टीम के साथ गोताखोरों के द्वारा सरयू नदी में सुधीर शर्मा की हो रही खोजबीन।
फिरोजाबाद सरयू नदी के संजय सेतु से युवक ने लगाई छलांग एस.डी.आर.एफ. रामनगर पुलिस टीम के साथ गोताखोरों के द्वारा सरयू नदी में सुधीर शर्मा की हो रही खोजबीन थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत फिरोजपुर मजरे बडनपुर निवासी सुधीर कुमार शर्मा उर्फ सुनील पुत्र गोविंद कुमार शर्मा बचपन से ही अपने ननिहाल में अपने नाना लक्ष्मी नारायण के साथ में रहता था।सुधीर अपने नाना के घर में ही चाइनीज फास्ट फूड की दुकान लगाकर जीवन यापन करता था।मंगलवार की शाम को अचानक घर पर कुछ कहा सुनी हुई तो वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकल गया, जिसकी खोजबीन उसके मामा संदीप शर्मा करते रहे।काफी खोजबीन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नदी स्थित संजय सेतु पर सुधीर की बाइक खड़ी मिली। सुधीर का स्मार्ट फोन ,हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक संख्या यू पी 41 बी डी 6180 पर उसने अपने कपड़े रखकर सेतु से सरयू नदी में कूद गया,यह लोगों के द्वारा आशंका जताई जा रही है।परिजनों ने इसकी सूचना रामनगर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे को दी।मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर मोटरसाइकिल व स्मार्ट फोन सरयू नदी के संजय सेतु पर बरामद किया।रात्रि के 9:30 बजे कांस्टेबल सुजीत कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने टॉर्च से आसपास काफी खोज की लेकिन उसका कहीं नहीं पता चल सका।बुधवार की सुबह से ही गोताखोरों के द्वारा सरयू नदी में डुबकी लगाकर सुधीर को खोजा जा रहा है, साथ ही एस डी आरएफ से अजीत भारती टीम भी स्टीमर बोट से सरयू नदी में कांस्टेबल सुजीत कुमार सुधीर शर्मा की खोजबीन कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई भी पता नहीं चल सका।