रिपोर्टर नवल किशोर शर्मा पीलीभीत
#जय_श्री_राम 🚩
आज सुबह 10:30 बजे हनुमत नगर प्रखण्ड के सत्संग प्रमुख गोपाल प्रजापति जी जब अपना ई रिक्शा लेकर मोहल्ले से निकल रहे थे तब कुछ बिजलीपुरा के शाहजहांपुर जिहादि मानसिकता के मुस्लिम युवकों द्वारा उनके मोहल्ले में रिक्शा चलाने को मना किया गया क्योकि उस गली में वह चारा निकालते है और गोपाल जी #भगवा_अंगोछा भी डाले थे ,
गोपाल जी द्वारा विरोध करने पर उन सबने मिलकर जान से मारने की नियत से सिर पर प्रहार किया जिसे खून की धारा बहने लगी !!
सूचना प्राप्त होते ही विहिप महानगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जी,सत्संग प्रमुख रमेश कोरी जी,महानगर संयोजक बजरंगदल अंकित मिश्रा ‘सम्राट’, सह-संयोजक हर्षित गुप्ता जी,गौ रक्षा प्रमुख प्रदीप जी ,मिलनकेंद्र प्रमुख राहुल जी,सह- विद्यार्थी प्रमुख कुनाल राठौर, प्रखण्ड मंत्री रिषभ गुप्ता, गोविंद ,ऋतुराज ,हर्षित श्रीवास्तव, शिवम सिंह,आशीष शर्मा, मोहित,भीम गौतम ,अजय बाल्मीक, अनुज यादव, दर्जनों कार्यकर्ता कोतवाली पहुँचे !!
सत्ता के चंद चाटुकारो के कारण शहर में लगातार जिहादियों की हिम्मत बढ़ती जा रही हैं !!
अतः श्रीमान थानाध्यक्ष कोतवाली द्वारा F.I.R दर्ज कर ली गयी है ,,
जल्द जिहादी जेल जायंगे और यदि किसी प्रकार की ढ़ीला डाली की जाती हैं ,गिरफ्तारी नही होती तो विश्व हिंदू परिषद / बजरंगदल आंदोलन के लिए बाध्य होगा,,
जिसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी !!