रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) टैबलेट पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे। प्रयागराज बुधवार को क्षेत्र के जय नारायण सिंह चमेला देवी महाविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।
संस्थान के प्रबंधक दिनेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में एमए अंतिम वर्ष के 50 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी होती है। बिना परिश्रम के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। जब तक लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में परिश्रम नहीं किया जाएगा, तब तक सफलता नहीं मिल सकती है। इस मौके पर उप प्रबंधक रमेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,सूरज सिंह, धीरेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह,कुँवर बहादुर पटेल, महाराज सिह सहित अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
फ़ोटो- जय नारायण महाविद्यालय चमेला देवी में टैबलेट पाकर खिल उठे चेहरे