सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे मिलेगा प्रमाण पत्र
एम.जी. हॉस्पिटल में पोर्टल शुरू-
काफी समय से एमजी हॉस्पिटल में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। सीएमएचओ ने बंद पड़े पोर्टल को फिर से चालू कर दिया है जिससे दिव्यांगों को विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने में आसानी रहेगी और प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था एक जगह कर दी। अस्पताल प्रशासन ने मातृ एवं शिशु इकाई के पास हेल्प डेस्क शुरू की। इसमें दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कंप्यूटरऑपरेटर,नर्सिंग स्टाफ ,और डॉक्टर को बिठाया गया है। साथ ही सीएमएचओ कार्यालय से कर्मचारी बिठाने की व्यवस्था की जा रही है। यहां ई एन टी, ऑर्थोपेडिक साइकेट्रिक,आई आदि सभी विभागों के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिससे लंबित एक पखवाड़े से भी अधिक आवेदनों का निस्तारण कर दिया जाएगा।
वही एम .जी. के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ ने बताया कि काफी समय से पोर्टल बंद होने से दिव्यांगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पोर्टल चालू हो जाने से एक ही छत के नीचे प्रमाण पत्र की सुविधा मिलेगी। इससे दिव्यांगों में खुशी की लहर व्याप्त है।