Advertisement

भीलवाड़ा-बदमाशों ने किया व्यापारी का अपहरण-45 लाख की फिरौती मांगी- पुलिस की तत्परता से 6 आरोपी गिरफ्तार-

https://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा

रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज

बदमाशों ने किया व्यापारी का अपहरण-45 लाख की फिरौती मांगी-
पुलिस की तत्परता से 6 आरोपी गिरफ्तार-

भीलवाड़ा: शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक कलर पेंट व्यापारी का बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 घंटे में अपहरणकर्ता के चंगुल से व्यापारी को मुक्त करा लिया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से हथियार भी बरामद किए।अपहरण के दौरान बदमाशों ने व्यापारी के साथ कार में जमकर मारपीट की और परिजनों से 45 लाख रुपए फिरौती मांगी।भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की आरसी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय आदित्य जैन का प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में कलर पेंट का शोरूम है। सोमवार रात को आदित्य जैन दुकान बंद करके घर जा रहे थे इसी दौरान व्यापारी की कार रोककर कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठ गए और व्यापारी को पिस्टल व चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। करीब तीन घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित व्यापारी के फोन से उसकी पत्नी को फोन करके 45 लाख की फिरौती मांगी‌।परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी विमल सिंह की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया.राव अपहरणकर्ताओं की तलाश में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में नाकाबंदी कराई गई. करीब 10 घंटे चले सर्च अभियान के बाद मंगलवार सुबह नौ बजे भीलवाड़ा भीम मार्ग पर हरिपुरा चौराहे के निकट से चार अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया गया. उनके कब्जे से व्यापारी आदित्य को भी रिहा करवा लिया गया.
पुलिस ने शहर से 2 फिरौती की राशि लेने वाले युवकों को भी गिरफ्तार किया है।इस दौरान अपहरणकर्ता के पास पिस्टल व चाकू भी बरामद किए. अपहरणकर्ता द्वारा की गई मारपीट से आदित्य घायल हो गया था, जिसे भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. उधर, आदित्य की रिहाई से पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली. इस पूरे मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर हथियार और वमंत जब्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इस मामले में कैलाश सुथार, गौरी शंकर शर्मा, सन्नी घुसर, आनंद सोनी, मनोज पाराशर और गोविंद शर्मा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है।

रैकी कर रहे थे बदमाश–जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण के बाद व्यापारी को सकुशल दस्तयाब करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में सात विशेष टीमों का गठन किया गया।भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. अपहरण कर्ता पिछले चार-पांच दिनों से कलर पेंट व्यापारी के शोरूम के बाहर रैकी कर रहे थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!