• चौरी चौरा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में अनियमितता: ओबीसी पार्टी ने उठाई आवाज़…….
गोरखपुर ( चौरी चौरा 16 जुलाई 2024 ) – चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी चौरी चौरा, प्रशांत वर्मा से इस संदर्भ में जांच करने और शासन को रिपोर्ट भेजने की मांग की, जिस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में शासन को पत्र लिखेंगे।
काली शंकर यदुवंशी ने बताया कि ओवर ब्रिज का नक्शा और बजट Y टाइप ओवर ब्रिज के लिए पास किया गया था, जिसे जून 2023 तक पूरा होना था। हालांकि, अब तक इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। ओबीसी पार्टी ने मंडल आयुक्त गोरखपुर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग की थी। इस ओवर ब्रिज के निर्माण से लाखों लोगों को लाभ होने की उम्मीद है, जिसमें एक विंग शहीद स्मारक तक और दूसरी मुंडेरा बाजार से होकर सोनबरसा वाली रोड तक जाएगी।मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम ए.के. सिंह से हुई बातचीत में स्पष्ट हुआ कि सोनबरसा की तरफ जाने वाली विंग का निर्माण रोक दिया गया है। काली शंकर यदुवंशी ने आरोप लगाया कि कुछ स्वार्थी लोग और जनप्रतिनिधियों ने अपने फायदे के लिए इस निर्माण को रुकवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चौरी चौरा की जनता यह अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
काली शंकर यदुवंशी ने सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि ओवर ब्रिज का निर्माण पास हुए नक्शे और बजट के अनुसार ही किया जाए, अन्यथा इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के फायदे के लिए लाखों जनता का नुकसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। इस मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन और शासन की प्रतिक्रिया का इंतजार है, जबकि ओबीसी पार्टी ने अपने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है