कानपुर देहात : गली में जल भराव के कारण हो रही बीमारियों से परेशान हैं वार्ड नम्बर -5 कृष्णा नगर गुप्ता गली के वासिंदे नगरपालिका परिषद अनजान – सरोजनी गुप्ता
कानपुर देहात : गली में जल भराव के कारण हो रही बीमारियों से परेशान हैं वार्ड नम्बर -5 कृष्णा नगर गुप्ता गली के वासिंदे नगरपालिका परिषद अनजान - सरोजनी गुप्ता
• गली में जल भराव के कारण हो रही बीमारियों से परेशान हैं वार्ड नम्बर -5 कृष्णा नगर गुप्ता गली के वासिंदे नगरपालिका परिषद अनजान – सरोजनी गुप्ता
पुखरायां कानपुर देहात। कृष्णा नगर पुखरायां में संक्रामक बीमारियों के फैलने का बढ़ रहा खतरा। नगरपालिका परिषद पुखरायां कानपुर देहात वार्ड नंबर 5 कृष्णा नगर मंडी समिति की गुप्ता गली में भरी पड़ी है गंदगी। कृष्णा नगर की सरोजनी गुप्ता ने बताया कि जल भराव से बीमारियां बढ़ रही हैं। मोहल्ले में रास्ते पर पड़ी है बेवजह की गिट्टी मोरम व डस्ट जिससे बारिश होने पर घरों में घुसता है पानी । पूरे मोहल्ले में कुछ लोग है जल भराव समस्या के जिम्मेदार। जल भराव से तमाम और संक्रामक बीमारियों का है बढ़ने का खतरा। अगर बीमारियों से लोग ग्रसित होते हैं तो जल भराव के जिम्मेदार लोगों पर हो कानूनी कार्रवाई। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान की कुछ लोग उड़ा रहे हैं धज्जियां। ऐसे लोगों को नहीं है शायद सरकार की स्वच्छता अभियान जैसी योजना का ज्ञान। ऐसे सरकार विरोधी लोगों पर नगर पालिका परिषद पुखरायां को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो नगर को गंदा करने व बीमारियों को फैलाने व नगरपालिका परिषद की छवि जिले में खराब करने के जिम्मेदार है। कौन है वो लोग जो मोहल्ले में आतंक करने के लिए करते हैं इन लोगों को प्रेरित। जिस कारण पूरी गली में भर जाता है पानी ।रास्ता न होने के कारण पानी की नहीं होती है कहीं निकासी घरों में घुसता है पानी । मोहल्ले में लगातार बढ़ रही है बीमारियां । सुधा गुप्ता रामजानकी गुप्ता मीरा गुप्ता उमा गुप्ता कौशल्या गुप्ता स्वाति गुप्ता रचना गुप्ता प्रियंका गुप्ता सीता देवी व बड़े गुप्ता विपिन गुप्ता अनिल गुप्ता मुन्ना गुप्ता लोकेंद्र गुप्ता उमेश गुप्ता सर्वेश गुप्ता राजा गुप्ता छुन्ना गुप्ता रानू गुप्ता श्याम गुप्ता राम प्रकाश गुप्ता व अन्य सभी मोहल्ले के लोग इस समस्या से हैं भयंकर परेशान। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका परिषद पुखरायां ने नहीं किया है इस बड़ी समस्या का समाधान।