सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
जनसुनवाई में 95 आवेदन प्राप्त हुए
जनसुनवाई में गोकुल निवासी खेजड़ा खेड़ी सुसनेर ने दिव्यांग होने पर मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान करवाने के लिए आवेदन दिया
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई
सुसनेर,आगर मालवा जिला मुख्यालय से खबर 16 जुलाई। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक जनसुनवाई की गई, जनसुनवाई में 95 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों को निराकरण के लिए सौंपे गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में भारत सिंह निवासी देहरिया सोयत ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कई बार पटवारी को आवेदन दिया गया
, फिर भी योजना के लाभ से वंचित हूं। आवेदिका शायरा बाई निवासी टुंगनी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि पति अमरलाल को पीएम सम्मान निधि प्राप्त हो रही थी, किंतु पति का निधन हो जाने से अब योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, पंजीयन करवाकर लाभ दिलवाया जाए, कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त दोनों आवेदकां के आवेदन संबंधित तहसीलदार को सौंपकर निराकरण करने की निर्देश दिए।
जनसुनवाई में गोकुल निवासी खेजड़ा खेड़ी सुसनेर ने दिव्यांग होने पर मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान करवाने के लिए आवेदन दिया
। उसने बताया कि दोनों पैरों से पूर्ण रूप से विकलांग होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अत्यंत गरीब स्थिति होने से मोटराइज्ड ट्राईसिकल खरीदने में असमर्थ हूं, शासन की योजना के तहत मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदान करवाई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक प्रभुलाल निवासी बराई ने आवेदन देकर बताया कि पड़ोसी द्वारा बारिश के पानी की निकासी रोक देने से उसके घर में पानी भर गया है,
जिससे खाद्यान्न व अन्य सामग्री खराब हो गई है,
बारिश के पानी की निकासी करवाई जाए। जिससे की घर में पानी भरने की समस्या से छुटकारा मिल सके। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह जनसुनवाई में आवेदक पूरालाल द्वारा कानों से कम सुनाई देने पर श्रवण यंत्र प्रदान करवाने, कस्तूरीबाई निवासी बांसखेड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, राम सिंह निवासी तनोडिया ने गांव के अन्य लोगों द्वारा उसकी कृषि भूमि पर की तारफेंसिंग को हटाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन, आवेदकों के द्वारा जनसुनवाई में प्रस्तुत किए गए।