अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन आमंत्रित l
बलरामपुर,,शासकीय महाविद्यालय सनावल जिला बलरामपुर रामानुजगंज में अध्यापन व्यवस्था हेतु विज्ञापन दिनांक 15.7.2024 को जारी की गई है जिसके अंतर्गत अंग्रेजी(1पद )हिंदी (1 पद)एवं वाणिज्य विषय में (1 पद) अतिथि व्याख्याता /शिक्षण सहायक हेतु विज्ञापित की गई है।अतः पात्रताधारी उम्मीदवार अपनी आवेदन पत्र संपूर्ण बायोडाटा संलग्न कर दिनांक 22.7.2024 कार्यालीन समय तक डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर पावती प्राप्त करें। अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय के वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।