न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* हरियाणा कि भूमि तीन चीजों के लिए पूरा देश याद रखता है। यहां कि माताओं ने सबसे ज्यादा अनुपात में सेना में जवान भेजे हैं। दूसरा खेल के मैदान में जब देखते हैं ताे दस में से सात मैडल हरियाणा के मिलते हैं। तीसरा देश के अन्न के भंडार भरने वाला मेरा हरियाणा का किसान ही है। इन तीनों चीजों के लिए हरियाणा को याद रखा जाता है- अमित शाह
*2* अमित शाह ने कहा कि हुड्डा साहब हिसाब आपको देना है दस साल का, दस साल के कुशासन का, दस साल तक हर घर पानी, हर घर सिलिंडर नहीं पहुंचाया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हुड्डा साहब आंकड़ों के साथ मैदान में आईए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देते हैं। मैं कहता हूं कि हम कभी भी ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने देंगे।
*3* डोडा के जंगल में देर रात मुठभेड़, सेना के कैप्टन सहित चार जवान हुए बलिदान, सर्च ऑपरेशन जारी
*4* काली रात और धुंध के बीच आतंकियों का किया सामना, वीरगति को प्राप्त हुए कैप्टन बृजेश व तीन जवान,डोडा में सोमवार रात हुई मुठभेड़ में सेना के कैप्टन सहित चार जवान बलिदान हो गए। इस शहादत से जम्मू कश्मीर सहित देश भर के लोगों में के बीच रोष देखने को मिल रहा है।
*5* ’32 महीनों में 50 जवानों की मौत, DGP को फौरन करें बर्खास्त’, डोडा हमले पर PM मोदी से बोलीं महबूबा मुफ्ती
*6* कहीं ना कहीं तो भ्रष्टाचार हुआ है…बिहार में गिरते पुलों पर अब चिराग पासवान ने भी कहा है
*7* कब खुलेगा शंभू बॉर्डर: किसान दिल्ली कूच को तैयार, हरियाणा सरकार फिर पहुंची सुप्रीम कोर्ट… केंद्र भी अलर्ट
*8* योगी सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों के विरोध के बीच स्थगित की गई ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था
*9* लखनऊ की तीन कॉलोनियों में नहीं चलेगा बुलडोजर, कुकरैल किनारे बसे लोगों को सीएम योगी का आश्वासन
*10* उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दसवीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र घर से दूध लेने के लिए निकला था। बाजार में अचानक गश खाकर गिर गया। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
*11* रिकॉर्ड हाई छूने के बाद मामूली तेजी के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बंद, कोल इंडिया बीपीसीएल एचयूएल के स्टॉक में भारी खरीदारी
*12* मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस, 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत; 7 गंभीर घायल
*==============================*