सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
*बिजोलिया में बंदूक़ की नोक पर बदमाशो ने की लूट
लाखों रुपए के आभूषण चोरी-
भीलवाड़ा-भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया कस्बे में लगातार हो रही चोरी घटनाओं से आम जन में आक्रोश है। सोमवार रात्रि को 15 बदमाशों ने बंदूक व सरिया हथियारों से लैस होकर लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजोलिया कस्बे में सोमवार की रात को 10 से 15 डकैतों ने हथियारों से लैस होकर जमकर उत्पात मचाया। इन बदमाशों ने बेखौफ़ होकर तीन घरों और दुकानों को निशाना बनाया। और नक़दी सहित बेशक़ीमती आभूषण लूट लिए। ये घटनाएँ देर रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। जिसमें बदमाशों ने फ़क़ीर बस्ती स्थित कैलाश खटीक के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर, कैलाश और उसके बेटे की कनपटी पर बंदूक़ लगाकर 60 हज़ार रुपये नक़द और लगभग 10 तोला सोने के आभूषण लूट लिए।
घटना के दौरान बदमाशों ने पलंग और अलमारी में रखे सामान को बिखेर दिया और घर से दो मोबाइल भी ले गए। कैलाश ने बताया कि बदमाशों की संख्या 10 से 15 थी, जो सभी हथियारों से लैस थे।
इसके अलावा, बदमाशों ने पंचायत चौक में स्थित दो मकानों में चोरी का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। उन्होंने एक दुकान को निशाना बनाते हुए नक़दी चुरा ली। पंचायत चौक में नीरज लक्षकार और सतीश चितौड़ा के मकान और प्रेम चितौड़ा की दूध की दुकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की।
घटना की सूचना पर थानाधिकारी लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे और एफएसएल और साइबर टीम को बुलाकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी।
बिजोलिया में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है और जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुई सीएलजी की मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा था। लगातार गश्त में आ रही अव्यवस्था के चलते चोरों के हौंसले बुलंद है।
कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने पुलिस से ठोस कदम उठाने की मांग की है, जिससे इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर बना रहे, यही प्रशासन और जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।