सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
सरकारी स्कूलों के लिए आया 2000 क्विंटल पोषाहार चोरी-
ठेकेदार पर ताले तोड़कर चोरी करने का आरोप-
भीलवाड़ा-शाहपुरा ब्लॉक की 227 स्कूलों में पोषाहार सप्लाई के लिए भीलवाड़ा एफसीआई गोदाम से मिड डे मील के लिएआया 2000 क्विंटल गेहूं चोरी हो गया।
1327 किलो गेहूं व 629 किलो चावल अरनिया घोड़ा स्थित सीसीबी के दो गोदाम में रखा हुआ था। जो पहले से आठवीं तक की स्कूलों में मिड डे मील के लिए सप्लाई होनाथा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चोरी का आरोप ठेकेदार जयपुर जिले के इटावा रेनवाल निवासी बनवारी लाल पुत्र नाथूराम जाट पर लगाया गया है। ठेकेदार पर पोषाहार गबन करने का आरोप है।
चोरी हुए पोषाहार की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी की घटना सामने आते ही सीसीबी अधिकारियों में हलचल मच गई। अरनिया घोड़ा स्थित एमडीएम के गोदाम का 8 जुलाई को डीएसओ ए के मिश्रा, एसीबीआरओ -द्वितीय भंवरलाल बलाई, शाहपुरा तहसीलदार रामकुमार पूनिया, व व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह पवार ने निरीक्षण किया। वह मौका पर्चा बनाया।
शाहपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति मिड डे मील योजना केपोषाहार का परिवहन एवं वितरण करतीहै।
उक्त पोषाहार 30 जुलाई तक अधीनस्थ विद्यालय में सप्लाई करना था। ठेकेदार ने पोषाहार के के 26 से 29 जून तक के बिल प्रस्तुत नहीं किये। इधर शाहपुरा सीबीइओ ने 3 जुलाई तक गेहूं वितरण नहीं होने पर सीसीबी को तुरंत पोषाहार वितरण करने के निर्देश दिए।
3 जुलाई तक भी पौषाहार वितरण नहीं करने पर ठेकेदार को फोन करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा फोन नहीं उठाया गया। संदेह होने पर 5 जुलाई को गोदाम पहुंचने पर पाया कि वहां पर ताले नहीं लगे हुए थे। और गाड़ियों के पहियों के निशान मौजूद थे ।दोनों गोदाम पर समिति के ताले नहीं लगे हुए थे केवल ठेकेदार के ताले लगे हुए थे। जांच जारी है।