फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश पॉवर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मानदेय न बढ़ाने, और करंट से घायल हुए कर्मचारी की मदद न करने के विरोध धरना प्रदर्शन किया।
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश पॉवर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मानदेय न बढ़ाने, और करंट से घायल हुए कर्मचारी की मदद न करने के विरोध धरना प्रदर्शन किया।
• उत्तर प्रदेश पॉवर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने मानदेय न बढ़ाने, और करंट से घायल हुए कर्मचारी की मदद न करने के विरोध धरना प्रदर्शन किया।
फिरोजाबाद के बिजली विभाग के कर्मचारी संविदा पर कार्य करने वालो ने सुहाग नगर फीडर पर धरना प्रदर्शन किया, नारे लगाए , हमारे संवाददाता को बताया , हमारा मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है, हमसे अधिक
समय तक काम लिया जा रहा है ,जब जरूरत होती है दोबारा घर से बुला लिया जाता है , हमारे साथी बिजली कार्य करते हुए करंट से ,गिरने से घायल हो जाता है, उसके इलाज के लिए पैसा भी नही दिया जाता है, हमारी मजदूरी और मजबूरी के बारे में कोई सुनने को तैयार नहीं , हम आंदोलन करने और धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए है ।।