जननायक चंंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हुआ टेबलेट का वितरित।
रिपोर्टर:-आलम
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सोमवार को अर्थशास्त्र एमए एवं समाजशास्त्र के 93 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया गया। अब तक परिसर में कुल 271 टेबलेट वितरित किये जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त इन टेबलेटों का वितरण कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कुलपति ने कहा कि तकनीक का उपयोग शिक्षा प्राप्ति के लिए और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करें। आपका नाम विश्वविद्यालय से जुड़ा है। आपकी प्रगति और उपलब्धियों से जेएनसीयू की भी ख्याति फैलेगी। उन्होंने अंतिम वर्ष के उत्तीर्ण हो रहे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उत्तर प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालय को 669 टेबलेट प्राप्त हुए हैं, जिनका विभागवार वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर डाॅ. राम सरन यादव, डाॅ. शशिभूषण पांडेय, डाॅ. गुंजन कुमार, डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डाॅ. विवेक यादव, डाॅ. स्मिता त्रिपाठी, आदि प्राध्यापकों के साथ आकाश, राकेश, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे