न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव इंदपालसर राईकान निवासी 33 वर्षीय भींयाराम पुत्र मालाराम ने आरोपी हरिराम निवासी घाबरिया, भूराराम, लेखराम, ओमाराम, जगदीश,व कालूराम निवासी गुसाईंसर सहित देबुराम निवासी गुसाईंसर,जेठाराम पुत्र हरिराम निवासी घाबरिया के खिलाफ आरोप लगाते हुए जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 31 मई 2024 को रात्रि में 11 बजे खाना खाने के बाद उसके परिवार के सभी सदस्य सो रहें थे। अचानक आरोपी हाथों में लाठियां लेकर रात को घर में घुसे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। परिवादी के शोर मचाने पर उसका भाई नानूराम व बहिन मुन्नीदेवी बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी बदसलूकी की। ओमाराम ने परिवादी के कान से सोने के लूंग व जेब से 24,800 रूपए निकाल लिए। आरोपी अगले दिन 1 जून को सुबह 8 बजे आरोपी पुनः एकराय होकर उसके घर के सामने आए व जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।