बड़ी खबर सत्यार्थ न्यूज
सीआईएसएफ के जवान नें फांसी पर झूल की आत्महत्या,
टोंक। चार-पांच दिन पहले ही अपने गांव कल्याणपुरा आया था छुट्टियों में,
रात लगभग दो बजे झूलता मिला फांसी के फंदे पर,
घर वालों ने ही मृतक सुरेश मीणा को उतारा फांसी के फंदे से,
सोप थाना पुलिस को सुबह 6 बजे दी गयी सूचना,
3 माह पूर्व ही हुई थी सुरेश मीणा की शादी,
पत्नि इन दिनों गयी हुई थी अपने पीहर बूंदी जिले के नैनवां,
पुलिस तनाव बता रही आत्महत्या का कारण,
सुरेश मीणा झारखंड के भिलाई में था तैनात,
पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव सोंपा परिजनों को
रिपोर्टर- प्रेम कुमार साहनी जिला पत्रकार गोरखपुर