सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर में हर नुक्ड हर चौराहे पर फल फूल सब्जी व पानी पुरी वालों को कब्जा
सुसनेर नगर में धीरे-धीरे पसार रहा है अतिक्रमण
सुसनेर डाक बंगला चौराहा, मंडी गेट चौराहा , मोडी चौराहा ,पर हर जगह हर नुक्कड़ पर फल फूल पानी पुरी व सब्जी वालों ने अपना कब्जा जमा रखा है जिससे आए दिन ट्रैफिक में दिक्कत व समस्या खड़ी हो रही है परंतु नगर परिषद व जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने पर जिम्मेदार कौन रहेगा हाल ही में कुछ महीना पहले शाम के समय डाक बंगला चौराहे पर दो वाहनों की भिड़ंत से एक आदमी जिंदा जल गया था और एक मारुति कर वह दो ट्रक जलकर खाक हो गए थे परंतु आज दिनांक तक अभी तक किसी भी अधिकारी ने इन चौराहे पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया हमारे द्वारा कहीं बार नगर परिषद (सीए मओ) से बातचीत करने पर हमेशा ही आश्वासन दिया जाता है कि अतिक्रमण पुलिस बल के साथ हटवा दिया जाएगा जबकि डाक बंगला चौराहे का तो यहां आलम है कि शाम के समय वहां से एक वाहन का निकालना ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि दुकानदार अपनी दुकान बिल्कुल रोड पर लगाते हैं परंतु आज दिनांक तक हर चौराहे पर ठेले चालको का कब्जा देखा जा सकता है और साथ ही फुटपाथ पर जो रोड बनाया गया है उसे लोगों के द्वारा जाली काटकर जाली हटाकर अपने लिए रास्ता बना लिया गया व नाले के ऊपर लोगों के द्वारा आवेदन रूप से कहीं पर टायर तो कहीं पर दुकानो को लगाई जारही तो कई पर लोगों के द्वारा नाले के ऊपर अपनी अपनी दुकानों के बोट लगा दिए गए जिससे यातायात में समस्या खड़ी होती है!