न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* NEET सभी याचिकाएं हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर होंगी, NTA की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, अगली सुनवाई 18 जुलाई को
*2* अमित शाह ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, बाढ़ और बारिश से बिगड़े हालातों की ली जानकारी
*3* बिना पैसे लिए गरीबों का कोई काम नहीं हो रहा; नीतीश सरकार में बीजेपी मंत्री दिलीप जायसवाल का कबूलनामा
*4* मध्यप्रदेश भाजपा विधायक का अजीब बयान, बोले- डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंचर की दुकान खोलकर जीवनयापन कर लो
*5* मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं, कोर्ट ने 22 जुलाई तक कस्टडी बढ़ाई, शराब नीति मामले में ED-CBI दोनों ने केस दर्ज किया है
*6* राजस्थान BJP अध्यक्ष जोशी की विदाई तय, आरक्षण-आदिवासी मुद्दे की काट के लिए किरोड़ी को मिलेगी कमान!
*7* कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला
*8* भोजशाला विवाद: ASI ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सौंपी दो हजार पेज की रिपोर्ट, 22 जुलाई को होगी सुनवाई
*9* युपी- ‘कार्यकर्ताओं का गिर रहा मनोबल, अधिकारी नहीं सुनते बात…’, संजय निषाद ने बताई हार की वजह, बुलडोजर कार्रवाई पर भी उठाए सवाल
*10* बेंगलुरु -महिला ने मंगाए थे 133 रुपये के मोमोज,जोमाटा डिलीवरी नहीं मिलने पर कोर्ट ने सुनाया फैसला- अब पूरी उम्र फ्री में खाएगी
*11* जून में थोक महंगाई 3.36% पर पहुंची, यह 16 महीनों के ऊपरी स्तर पर, खाने-पीने के सामान महंगे हुए
*12* जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल बिलेनियर बने, कंपनी का शेयर 3% बढ़कर ₹232 के रिकॉर्ड हाई पर, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से शेयर्स चढ़े
*13* निफ्टी ने 24,635 का हाई बनाया, ये 84 अंक चढ़कर 24,586 पर बंद; सेंसेक्स भी 145 अंक चढ़ा, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त रही
*==============================*