चारणवासी मिसिंग लिंक सड़क निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट
हनुमानगढ़/नोहर चारणवासी क्षेत्र में बनी मिसिंग लिंक सड़कों के दोनों तरफ निर्धारित जगह में बर्म न बनाने के कारण अधिकांश सड़कें पहली बरसात ही नहीं झेल पाई, सड़कों के किनारों बरसाती पानी के कटावों से छलनी होने से हादसे होने की संभावना बढ़ गई लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की नींद नहीं खुली। 87 लाख में बनी मोधूवाली ढाणी से चक 16 जेएसएन तक तीन किमी में बिल्कुल बर्म नहीं बनाया गया जिस कारण 15 कटाव के गड्डे और पांच – छः जगह से डामरीकरण की सड़क भी टूटकर बह गई,जसाना से चक 16 जेएसएन सड़क का यही हाल है। निर्माण के समय लोगों ने बर्म बनाने की मांग को लेकर शिकायतें की लेकिन विभागीय अधिकारियों ने भारी भरकम कमीशन लेकर ठेकेदार को अनुचित कार्य करने की मौत सहमति दे रखी जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
जिला हनुमानगढ़ सवांददाता अलिशेर की रिपोर्ट +919785510338


















Leave a Reply