न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ में चोरियो का सिलसिला जारी है चोर अब भगवान के मंदिर को भी नही छोड़ रहे है क्षेत्र के गांव देराजसर से सामने आ रही है। देराजसर करणी माता मन्दिर में चांदी का छत्र व नगदी रुपए चोरी के आरोप में एक नामजद के खिलाफ शेरुणा थाने में मामला दर्ज हुआ है। देराजसर निवासी 73 वर्षीय रामचंद्र पुत्र मघाराम जाट ने कोटासर निवासी नोपाराम उर्फ छोटूलाल के खिलाफ आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 10 जुलाई को सुबह 5 बजे करणी माता मंदिर से 12,690 रुपए नगदी व चांदी का छत्र चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चेनदान को दी गई है।