• कांकसा से पांच लाख रुपए के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को राज्य पुलिस की एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बिरुडिहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के किनारे मौजूद एक होटल में शनिवार देर रात गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर राज्य पुलिस की एसटीएफ ने पांच लाख रुपए के जाली नोट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कांकसा थाना पुलिस भी मौजूद थी। रविवार को आरोपी फिरोज आलम शेख को पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत भेज दिया। अदालत ने फिरोज को आठ दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस फिरोज को रिमांड पर ले कर और पूछताछ करेगी, पुलिस ने बताया की फिरोज के पास से पांच लाख के सभी जाली नोट पांच सौ और दो सौ रुपए के रूप में थे। पुलिस ने बताया की फिरोज मालदा जिले के कालीयाचक क्षेत्र का रहने वाला है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्य एसटीएफ ने बांग्लादेश के एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन से जुड़े होने के आरोप में कांकसा मीर पाड़ा से एक युवक को गिरफ्तार किया था। इस दिन एक बार फिर जाली नोट तस्कर की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया। एसटीएफ द्वारा इस बार कांकसा के बिरुडीहा से जाली नोट के साथ पकड़े गए तस्कर को रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश करेगी की फिरोज उक्त जाली नोटों को कहा से लाता था और किसे सप्लाई करने वाला था? इस तस्करी में और कौन कौन लोग शामिल है? ऐसे अनगिनत सवाल का जवाब पुलिस और एसटीएफ आरोपी से पूछताछ के बाद जानेगी। एक बार फिर इस गिरफ्तारी के बाद कांकसा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। संयोगवश, गत माह 24 जून को एटीएफ ने कांकसा के मीर पाड़ा मोहल्ले से मोहम्मद हबीबुल्लाह नाम के 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था। वह बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार अल इस्लाम से जुड़े शहादत समूह से जुड़ा हुआ था। एटीएफ ने उससे पूछताछ के बाद दो अन्य को उग्रवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जली नोटो के कारोबारी अथवा तस्कर की गिरफ्तारी को एसटीएफ बड़ी सफलता मान रही है।