सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार माली सुसनेर
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस की विद्यार्थी बस सेवा शुरू.
अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आगर- मालवा, जिला मुख्यालय से खबर 14 जुलाई। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का जिला स्तरीय शुभारंभ के साथ ही विद्यार्थी बस सेवा भी शुरू हो गई है।
इस बस सेवा का महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, प्रतिदिन बस महाविद्यालय के निर्धारित समय पर उज्जैन रोड राधास्वामी सत्संग व्यास से आगर बस स्टेंड, बडौद चौराहा, छावनी चौराहा होते हुए महाविद्यालय पहुंचेगी। विद्यार्थियों की सुविधा अनुसार बस रूट परिवर्तित किया जा सकेगा।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि श्री भैरू सिंह चौहान श्री मनीष सोलंकी आदि अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस की विद्यार्थी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर रेखा गुप्ता, प्रोफेसर सुशील कटारिया, श्री प्रकाश चौधरी अर्जुन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी का उपस्थित रहे।