रिपोर्टर (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए, घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोटर साईकिल,05 एण्ड्रायड मोबाइल फोन व 1800 रुपए एवं निशादेही पर 02 मोटरसाईकिल बरामद*
प्रयागराज थाना औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत मु0अ0सं0 135/24 धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित 02 अभियुक्त विशाल भारतीया पुत्र सुरेन्द्र भारतीया निवासी डभाँव थाना नैनी जनपद प्रयागराज एवं विकास भारतीया पुत्र रामा भारतीया निवासी ग्राम अलमापुर सहसों थाना झूसीं जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 14.07.2024 को सरस्वती हाईटेक सिटी बीपीसीएल के पास थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विशाल भारतीया उपरोक्त के कब्जे से 03 मोबाइल फोन क्रमशः 1.वीवो कम्पन्नी रंग क्रीम सम्बन्धित मु0अ0सं0 135/24 धारा 304(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज 2. वीवो कम्पन्नी IMEI नंबर 862207064720577 व IMEI नं 862207064720509 3. OPPO फोन रंग लाल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल रजि0 नं0 UP70DF7508 पल्सर-200 व 850 रुपए नकद तथा अभियुक्त विकास भारतीया उपरोक्त के कब्जे से 02 मोबाईल फोन क्रमशः 1. OPPO कम्पन्नी IMEI नं. 862498664970471 IMEI नं. 862498064970463 2. सैमसंग कम्पन्नी रंग काला तथा 950 रू0 तथा अभियुक्तगण उपरोक्त की निशादेही पर पास के ही झाडियों से मोटरसाईकिल अपाचे रजिस्ट्रेशन नं. UP70DS5704 चेचिस नम्बर MD634KE69H2A20978 , मोटरसाईकिल पैशन एक्स प्रो0 रजिस्ट्रेशन नं. UP70CQ2302 चेचिस नम्बर MBLJA12AEEGG01372 संम्बन्धित मु0अ0सं0-328/24 धारा 379 IPC थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनसे बरामद नकद 1800 रुपए थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 60/24 धारा 392 IPC के माल के बेचने से प्राप्त रुपए है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.विशाल भारतीया पुत्र सुरेन्द्र भारतीया निवासी डभाँव थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष।
2.विकास भारतीया पुत्र रामा भारतीया निवासी ग्राम अलमापुर सहसों थाना झूसीं जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 20 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः-*
03 मोटरसाइकिल ,05 एंड्रॉयड मोबाइल फोन ,1800 रुपए नकद।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
1.मु0अ0सं0 135/24 धारा 304(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0 60/24 धारा -392/411 IPC थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 328/24 धारा 379 IPC थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.मु0अ0सं0 60/24 धारा 392/411 IPC थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 राजूकृष्ण सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 हरिओम सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.उ0नि0 जयसिंह नारायण यादव थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.उ0नि0 रजनेश शर्मा थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.हे0का0 उपेन्द्रनाथ सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.का0 प्रदीप पाल थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9.का0अजीत कुमार प्रजापति थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।