Advertisement

कानपुर : जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत जल जीवन मिशन ने मीना मंच से कराई रेखाचित्र एवं क्रिकेट प्रतियोगिता।

www.satyarath.com

जिला संवाददाता “विमल गुप्ता” ऊ० प्र०

दिनांक 14/07/2024

जनपद कानपुर देहात 

 रूरा 

 

जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत जल जीवन मिशन ने मीना मंच से कराई रेखाचित्र एवं क्रिकेट प्रतियोगिता।

• क्रिकेट प्रतियोगिता में मीना मंच ने आठ रन से बालकों को हराया।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

रूरा कानपुर देहात। जल है तो जीवन है वर्षा से प्राप्त जल की हर बूंद को धरती माता के पेट में सहेज कर रखना पुनीत कार्य है उक्त बात जल जीवन मिशन की चित्रकला प्रतियोगिता कराते हुए जल जीवन मिशन की ट्रेनर रोशनी राजपूत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के बच्चों को संबोधित किया ।

www.satyarath.com

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने बच्चों की इच्छा पर खेल के वादन में जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बताया कि बालिकाओं को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए बालिकाओं को स्पेशल प्रोजेक्ट फार जेण्डर इक्विटी के अन्तर्गत गत मीना मंच के माध्यम से पावर एंजेल को सशक्त बना कर दहेज प्रथा,बालविवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर विद्यालय और घर में अहम बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दस ओवर में छियानवे रन बनाए जिसका पीछा करते हुए बालकों की टीम आठ ओवर में अट्ठासी रन पर ही सिमट गई ।

मैन आफ द मैच कक्षा 8 छात्रा प्रान्शी ने छक्कों की हैट्रिक से तीन ओवर में सैंतीस रन बनाए  

 कक्षा सात की छात्रा शिखा ने ओवर विकेट हैट्रिक के साथ तीन ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट लिए अंशिका ने बेस्ट कैच लेकर मैच जिताया।राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने बताया कि मीना मंच आदर्श मंच उपलब्ध कराता है खेल दृढ़ता आत्मविश्वास हिम्मत और साहस का संवर्धन करते हैं अनुदेशक प्रियंका यादव व गुंजन पाण्डेय ,जल जीवन मिशन के क्वार्डिनेटर शिवकांत ने निर्विवाद मैच सम्पन्न कराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!