रिर्पोटर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर स्थान बांसपार 14/07/2024 गोरखपुर जिला में ग्राम पंचायत बांसपार पोस्ट पिपरौली बाजार जिला गोरखपुर के ग्राम के ग्राम ग्राम पंचायत बांसपार में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मिनी ब्रांच होने के कारण सभी ग्राम वासियों को सुविधा मिलती है सभी बैंकों से पैसा आसानी से निकाल लेते हैं सभी बैंकों में पैसा जमा करने की सुविधा है जो लोग बैंक आने जाने में असमर्थ हैं उनका पैसा उनके घर जाकर निकालने की सुविधा है यहां के बीसी श्वेता गोस्वामी से बात करने पर पता चला कि जब से बैंक के यहां खुला है तब से यहां की महिलाओं को बहुत सुविधा मिल रही है बाहर जाने की वजह वे लोग अपने गांव में ही पैसे की निकासी करती हैं सभी ग्राम के लोगों नेबीसी श्वेता गोस्वामी को तहे दिल से धन्यवाद दिया