सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो-
रिपोर्टर अब्दुल सलामरंगरेज
भीलवाड़ाऑपरेशन एंटीवायरस–
विभिन्न थाना क्षेत्र से गुमशुदा 16 मोबाइल जप्त-
भीलवाड़ा राज्य भर में 10 जुलाई से चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहतCEIR पोर्टल द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र से खोए हुए 16 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में साइबर ठगी के प्रकरणों में जिला भीलवाड़ा के 10 व्यक्तियों से पूछताछ कर संबंधित थानों को सूचित किया और उन पर कार्रवाई की गई। वहीं जिला जोधपुर पूर्व के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में 16 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत के संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर संबंधित थाना को सूचना दी। साजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा ने बताया कि साइबर अपराधियों पर नकेल कसने एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्य वही करने के लिए 10 जुलाई से राज्य भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत भीलवाड़ा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल से विभिन्न क्षेत्रों के गुमशुदा 16 मोबाइल बरामद किए जाकर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए और आरोपियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। जिनमें से जिला जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्रके 16 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत के संदिग्ध लालचंद खाती पुत्र देवकरण खाती निवासी खाती खेड़ा हुरड़ा भीलवाड़ा को डिटेल कर पूछताछ के लिए संबंधित थाना को सूचित किया।