सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण-
जंगल में ले जाकर की मारपीट-
भीलवाड़ा जिले के कोदूकोटा गांव के रहने वाले एक युवक को शनिवार देर शाम को दो वाहनों में सवार होकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया। और जंगल में ले जाकर मारपीट की। साथ ही धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया।
बाद में भीलवाड़ा के गुलाब पेट्रोल पंप के पास फेंक गए और मौकै से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। घायल युवक को लहू लुहान हालत में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अपहरण और जानलेवा हमले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।घायल युवक जगदीश प्रजापत ने कहा कि मैं कोदूकोटा बस स्टैंड पर चाय की होटल पर बेठा चाय पी रहा था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई जिसमें लगभग 20 लोग सवार थे उनके साथ में सत्तू माली और उसके साथी भी आए ।और आकर लोहे की राड से मुझ पर हमला कर दिया। जिससे मैं वहीं गिर गया। मुझे उठाकर धारदार हथियार से मेरे पैरों पर हमला किया। उनके पास सरिया, डंडे, चाकू और एक पिस्टल भी थी ।बाद में मुझे भीलवाड़ा शहर के कुंवाड़ा खान के जंगलों में ले गए जहां मेरे साथ फिर मारपीट की। और पेट्रोल पंप के पास फेंक गए। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती हैं और उसका इलाज जारी है।
जगदीश ने बताया सत्तू माली से कुछ दिन पूर्व मेरे आपस में बोलचाल हो गई थी इस वजह से मेरे साथ वह रंजिश रखता है। इस वजह से वह अपने साथियों को लेकर आया और मेरे साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।