सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
मोहर्रम के पर्व को लेकर सीएलजी की मीटिंग-
शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम का पर्व-
भीलवाड़ा जिले के विभिन्न स्थानों में आने वाले मोहर्रम के पर्व पर शांति व्यवस्था हेतु सीएलजी की मीटिंग आयोजित हुई। बिजोलिया , मांडलगढ़ व बीगोद में पुलिस थाना में सीएलजी के सदस्य की मीटिंग हुई। जिसमें मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने पर निर्णय लिया गया।
बिजोलिया कस्बे के पुलिस थाने पर शनिवार को मोहर्रम पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक थानाधिकारी लोकपाल सिंह के सानिध्य में आयोजित की गई। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा हुई। थानाधिकारी ने ताजिए के रूट की जानकारी ली।
थानाधिकारी ने जल्द ही पुलिस-जनता संपर्क कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बैठक आयोजित कर बढ़ते अपराध पर वरीयता से समाधान करने का भरोसा दिलाया। भाजपा नेता ओम मेड़तिया ने चारागाह में फैले अतिक्रमण और बाहरी लोगों की वजह से बढ़ रहे अपराध के लिए उनकी पहचान करने की मांग की। बैठक में शक्तिनारायण शर्मा, शिव चंद्रवाल, ओम मेड़तिया, हीरालाल जोगी, मनोज गोधा, हितेन्द्र राजौरा, बिट्टल तिवाड़ी, धर्मराज खटिक, नरेश सोनी, राजू तंवर सहित मौजूद रहे।
बीगोद पुलिस थाना में शनिवार शाम को थानाधिकारी सुनील बेड़ा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 17 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाने पर चर्चा हुई। मोहर्रम का जुलूस निर्धारित समय और निर्धारित मार्ग से निकाला जाएगा। हुसैन कमेटी के सदस्यों को शांतिपूर्ण जुलूस सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शांति समिति और सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। बैठक में थानाधिकारी सुनील बेड़ा़, सीएलजी सदस्य श्यामलाल सेन, हरिश्चंद्र भट्ट, कय्यूम लोहार, ओम ब्यास, मोहम्मद अली, मोहन लाल खटीक, इस्माइल लुहार, मुनीर मोहम्मद, सलीम शहरी, मोहम्मद हारून, हुसैन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
मांडलगढ़ में पुलिस थाने पर शनिवार शाम को सीएलजी सदस्य की बैठक मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी एवं अजीत सिंह राठौड़ और पुलिस उपाध्यक्ष बाबूलाल बिश्नोई के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमें ताजिया के गुजरने वाले मार्ग की रूपरेखा एवं रास्ते में बाधित करने वाले जैसे बिजली, वायर, डिस्क, केबल आदि को व्यवस्थित करने पर चर्चा की गई। बैठक में अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा हुई।इस दौरान ,भाजपा नेता मनोज सनाढ्य , नगर पालिका उपाध्यक्ष अनीता सुराणा , जिला मंत्री जमनालाल सेन , बिंदिया शर्मा कुलदीप सिंह ,पप्पू माली , सदर जाकिर हुसैन,अकरम खान , सोनू पोरवाल , लोकेश, इस्लाम मोहम्मद, पेंटर निसार मोहम्मद,मुकेश सीएलजी सदस्यों एवं , पुलिस स्टाफ आदि मौजूद रहे।