Advertisement

बीकानेर-पहलवान महावीर का होगा सम्मान,दारा सिंह जी की पुण्यतिथि पर पत्थर की नाल उठाकर किया था श्रेष्ठ प्रदर्शन

न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

पहलवान महावीर का होगा सम्मान,दारा सिंह जी की पुण्यतिथि पर पत्थर की नाल उठाकर किया था श्रेष्ठ प्रदर्शन

13 जुलाई 2024 बीकानेर/पहलवान एवं फिल्मी एक्टर दारासिंह जी की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के बैनर तले पुगल फांटे के पास खुले अखाड़े में शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पहलवान जगन पूनियां ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन खेल के विशेषज्ञ पटेल बाल विहार व्यायामशाला, एवं स्वर्णकार समाज के पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने पुण्यतिथि पर पत्थर की नाल को उठाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं नाल के कई माल्है भी दिए।दारा सिंह जी की पुण्यतिथि पर कई युवकों ने नशा नहीं करने का संकल्प लीया। संपत लाल तंवर ने बताया कि राह चलते कई युवा दारा सिंह जी के इस कार्यक्रम को देखकर रुके और उन्होंने तस्वीर से ही प्रेरणा लेकर कसम खाई कि हम दारा सिंह तो नहीं बनेंगे लेकिन नशे से दूर रहेंगे और अपने शरीर को स्वस्थ रखकर परिवार एवं देश की सेवा करेंगे। पहलवान भवानी सिंह चौहान,नारायण सिंह भुट्टा,उत्तम चंद देवड़ा अन्य विशिष्ट समाजसेवी नरेंद्र कुमार देवड़ा, राजकुमार पांडीया, भंवर जी सांखला ने दारा सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी गणमान्यो ने अपने उद्बोधन में पुण्यतिथि पर नशा छोड़ने की अपील की। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं पटेल बाल विहार व्यायामशाला के प्रिय पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने भांति भांति के कर्तब कर पत्थर की नाल उठाकर कइ माल्है दिए। जानकारी में रहे की यह खेल समय के साथ-साथ विलुप्त होता जा रहा है। विलुप्त हुए इस खेल को जीवित करने वाले एकमात्र पहलवान महावीर ही है जो 30 वर्षों से निरंतर बीकानेर में इस खेल को समझकर पहले स्वयं तैयार हुए फिर कई युवकों को प्रशिक्षण देकर देसी पहलवान बनाए जो पूरे बीकानेर ही नहीं राजस्थान में आयोजित होने वाले मेले-मगरियों में पत्थर की नाल उठाकर बीकानेर का नाम रोशन कर रहे हैं। आगामी दिनों में पटेल बाल विहार व्यायामशाला में पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव का आर्थिक सहयोग के साथ सम्मान किया जाएगा!

नोट

-प्राचीन पद्धति के अनुसार माल्हा चौक चौराहे पर खुले स्थानों पर उठाया जाता है।

निवेदक

-जगन पूनियां,पहलवान महावीर कुमार सहदेव,अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ राजस्थान प्रदेश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!