जितेन्द्र गौड़
लाखेरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 48 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
बून्दी – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी के निर्देशानुसार शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति लाखेरी के बैंच अध्यक्ष अम्बिका न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा लाखेरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। बैंच अध्यक्ष अम्बिका, इंद्रगढ़ तहसीलदार राजेन्द्र कुमार मीणा लोक अदालत बैंच में सम्मिलित रहे। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव नकुल सिंह आशावत ने बताया कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत बैंच में लाखेरी न्यायालय के सिविल व फौजदारी के 39 प्रकरणों का एवं प्री लिटिगेशन के 09 प्रकरणों सहित कुल 48 प्रकरणों का निस्तारण कर 27,36,506/- रूपये के अवार्ड पारित किए गए। लोक अदालत के अवसर पर अभिभाषक परिषद अध्यक्ष विनोद कुमार बैरवा, न्यायिक कर्मचारी मजहर हुसैन, कमलेश कुमार शर्मा, रणजीत सिंह नरूका, नकुल सिंह आशावत, साजेदा परवीन, अविनाश शर्मा, रविन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार बैरवा, वसीम अख्तर, वरिष्ठ सहायक भानू कुमार, पी. एल. बी. अनिल मेहरा, होमगार्ड देवीलाल तथा अभिभाषकगण, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, पक्षकार आदि उपस्थित रहे।