खटीक समाज राजसमन्द द्वारा कांकरोली थाना अधिकारी को सस्पेंड करने का दिया ज्ञापन।
खटीक समाज युवा जिलाध्यक्ष पिरु खींची के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर व एडिशनल एसपी को दिया ज्ञापन।
युवा जिलाध्यक्ष पिरु खींची ने बताया कि खटिक समाज की महिला सुशीला देवी व उनका परिवार मोही में अपने मकान में परिवार सहित दिनांक 13.07.2024 को रात्रि को सो रहे थे तभी करीब दो बजे उनके घर का दरवाजा कुछ पुलिसकर्मीयों ने खटखटाया व बेल बजाई। जिस पर उनके किरायेदार द्वारा गेट खोला तो सामने देखा कि पुलिस वर्दी में तीन स्टार वालें साहब के साथ चार-पांच अन्य पुलिस कर्मी ने बिना कोई बात किए उनको धक्का देते हुए अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश किया और उनके मकान के प्रथम मंजिल पर जहां कमरे में उनका परिवार सो रहे थे तभी जोर-जोर से जातीगत गालीया देते हुए पुलिसकर्मी ने कहा कि खटीकडे, नीच जाती के तेरी में गरमी बहुत हो गई है। यह कहते हुए ताबडतोड लाठीयों से हमला बोल दिया। जिसका बिच बचाव करते हुए सुशीलादेवी के पुत्री व छोटे पुत्र बिच में आये तो उनके साथ जातीगत अपमानित करते हुए लाठीयों से मारपीट की व सुशीलादेवी का हाथ पकडकर खिछतान करते हुए उनके कपडे अस्तव्यस्त कर दिए व उनकी स्त्री लज्जा भंग की। जिसका उनकी पुत्री खुशी ने विडीयों बनाने का प्रयास किया तो उसके बाल पकडकर जमीन पर पटक दिया और उसके हाथ से मोबाईल छिन लिया व उनके छोटे पुत्र रितीक के साथ भी बुरी तरह मारपीट की। सुशीला देवी ने पुछा की क्यो मार रहे हो तो उन्होंने किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं देते हुए सभी नशे की हालत में होकर जबरदस्ती सुशीलदेवी के पति को उठाकर लेकर चले गये। उनके पास किसी प्रकार का कोई वारन्ट नहीं था ना ही उनके साथ कोई महिला कान्स्टेबल थी। बिना कारण सुशीलादेवी के पति को कांकरोली थाने में बंद कर रखा है और उनके साथ मारपीट कर रहे है। अतः श्रीमान् से निवेदन है कि इस घटना से सम्पूर्ण खटीक समाज रोषव्याप्त हुई है व पुलिस थाना कांकरोली में उक्त प्रकरण में मिले हुए सभी पुलिस कर्मीयों को सस्पेण्ड किया जावे श्रीमती सुशीलदेवी के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाने की कृपा करें। इस दौरान प्रकाश खटीक, विपुल खटीक, नाथूलाल खटीक राजकुमार पाहाड़िया,दिनेश खटीक,ईश्वर पाहाड़िया,अशोक खटीक, ईश्वर सालवी,राजेश कुमार,कंचन देवी, जमाना देवी, सुशीला देवी,रेखा देवी,दाखि बाई,गोपाल पाहाड़िया, हर्ष पाहाड़िया, राहुल पाहाड़िया,सुनील खटीक, रितिक खटीक,भरत कुमार, हरीश खटीक, नीलेश खटीक, दीपक खटीक, योगेश,पवन, विष्णु,किशन ,रतन, दीपक,सहित खटीक समाजजन उपस्थित थे।
संवाददाता:अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद