गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
अनुविभागीय अधिकारी ब समस्त पुलिस बल ने नगर भ्रमण किया
गंजबासौदा। शहर में मुहर्रम त्यौहार को लेकर नगर में शांति का वातावरण बना रहे इस तारतम में*सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमले ने नगर के सभी महत्वपूर्ण स्थानो का भ्रमण किया । साथ ही बारिश का मौसम है ऐसे में नगर के गांधी चौक चाचा वाली गली सुल्तान अहमद मार्ग सदर बाजार सहित जहां-जहां से सवारी के सफर होंगे इन जगहों पर नगर पालिका द्वारा बिजली की व्यवस्था की जाना चाहिए प्रशासन ने पुलिस व्यवस्था को नगर में चाक चोवन करने का निर्णय लिया है नगर भ्रमण के मौके पर अनुविभागी अधिकारी विजय राय एसडीओपी मनोज मिश्रा देहात थाना नगर निरीक्षक हरिकिशन लोहिया सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित सभी गणमान नागरिक शामिल रहे