सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा रिपोर्टर
अब्दुल सलाम रंगरेज-
सड़क दुर्घटना में अध्यापिका की मौत-
भीलवाड़ा-काछोला कस्बे के निकट नाहरगढ़ चौराहे पर एक कार ऊंट से टकरा गई जिंससे कार में आगे की सीट पर बैठी अध्यापिका काछोला निवासी मंजू स्वर्णकार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार काछोला के राजकुमार सोनी का परिवार कपासन में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर काछोला के लिए रवाना हुआ। रात्रि के लगभग 12:15 बजे काछोला कस्बे के निकट नाहरगढ़ चौराहा के पास अचानक ऊंट के सामने आ जाने से कार टकरा गई। जिससे कार में आगे की सीट पर बैठी महिला मंजू स्वर्णकार की मृत्यु हो गई। मंजू स्वर्णकार काछोला के महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय काछोला में अध्यापिका है।
कार को अध्यापिका का पुत्र हर्षित चल रहा था और पीछे उसकी बहन सुप्रिया और पापा राजकुमार बैठे हुए थे। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई एवं अन्य लोगों को मामूली चोटे आई। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और कार से सबको बाहर निकाल कर दूसरी कार से इलाज के लिए भीलवाड़ा भेजा गया।
भीलवाड़ा ले जाते समय त्रिवेणी चौराहे के आसपास अध्यापिका मंजू स्वर्णकार ने दम तोड़ दिया। मंजू के पति राजकुमार ने बीगोद थाना में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई मौके पर एस आई श्याम सुंदर ने हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। सुबह मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।