वीआईपी ग्रुप के सदस्यों ने बाढ़ पीडि़त लोगों बितरण किये खाने पैकेट
शाहजहांपुर वीआईपी ग्रुप विद हेल्पिंग हैंड्स द्वारा शहर में बाढ़ की भयकर् आपदा में बुरी तरह फंसे लोगो को देखते हुए आज तीसरे दिन शुक्रवार को भी सेवा के लिये अपने हाथ आगे बढ़ाए ।
ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित्त क्षेत्रों में जाकर जरूरतमन्दों को पानी राजमा चावल, छोला चावल ,पूडी आलू तथा तहरी के डिब्बे का वितरण किया।
इन सभी पैकेटों को सदस्यों द्वारा स्वयं तैयार किया गया
ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि ग्रुप के सदस्यों ने लोधीपुर , अजीज़गन्ज , सुभाष नगर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक हजार लंच के डिब्बे , बिस्किट व पानी के पैकेट इत्यादि वितरित किए गए।
इस दौरान ग्रुप सदस्य अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी प्रियंका अग्रवाल द्वारा तैयार किये गए दो सौ तहरी के पैकेट बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में वितरीत किए गए ।
वितरण कार्यक्रम में डॉक्टर दीपा दीक्षित, संजय अग्रवाल , हेमा अग्रवाल, काजल यादव , तराना जमाल ,नुज़हत अंजुम ,सुख प्रीत माटा, पुनीत मिश्रा तथा पार्षद मनीष गुप्ता ,आकाशी , आरना एवं भूमि आदि का सहयोग रहा|