Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*1* जीएसटी के 7 साल में सरकार हुई मालामाल, आयकरदाताओं की संख्या में 81 लाख का इजाफा

*2* बज­ट से मध्यवर्ग की अपेक्षाएं: टैक्स छूट से बढ़ेगी खरीदारी-खपत, जीडीपी में तेजी का कारण बनेगी रियायत

*3* ‘कोई स्मृति ईरानी को बुरा-भला न कहे’, राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं को वॉर्निंग, राहुल गांधी ने कहा जिंदगी में हार जीत लगी रहती है लेकिन किसी को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है ताक़त की नहीं

*4* जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कसकर लात…’, जातिगत राजनीति को लेकर भड़के गडकरी

*5* गडकरी ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में करीब 40% मुसलमान है मैंने उनको पहले ही बता दिया था कि मैं आरएसएस वाला हूं और हाफ चड्डी वाला हूं इतना सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े, गडकरी ने कहा कि जो मुझे वोट देगा उनका भी काम होगा,और जो नहीं देगा उनका भी काम भी मैं करूंगा

*6* कोई भी शख्स जाति के आधार पर बड़ा नहीं होता है, गरीबी भूखमरी और रोजगार सबके लिए है केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिलेंडर हो या कोई अन्य चीजें अगड़ी और पिछड़ी जाति के लोग एक ही रेट पर इसे खरीदते हैं, इसके साथ ही कहा पेट्रोल हिंदू और मुसलमान एक ही कीमत पर खरीदते हैं

*7* वायुसेना को पहला तेजस 15 अगस्त तक मिलेगा, अमेरिकी कंपनी सितंबर-अक्टूबर से GE-404 इंजन की सप्लाई करेगी; इसमें एडवांस्ड रडार और सेल्फ डिफेंस की क्षमता

*8* स्मृति ईरानी समेत 4 पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने लुटियंस दिल्ली के सरकारी बंगले खाली किए, नए मंत्रियों को दिए जाएंगे

*9* महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी; कांग्रेस की अहम बैठक से नदारद रहे तीन विधायक

*10* केजरीवाल को ED केस में जमानत, CBI केस में जेल में ही रहेंगे; सुप्रीम कोर्ट बोला- CM बने रहना है या नहीं खुद तय करें

*11* राहत के बीच CM केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने CBI मामले में 25 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

*12* बनारसी चाट से स्वागत, इत्र-चूड़ियों की दुकान, कठपुतली शो भी, अनंत-राधिका की शादी में राजा-महाराजाओं सा है इंतजाम

*13* अंबानी परिवार में शादी -जियो वर्ल्ड सेंटर के लिए बारात लेकर निकले दूल्हे राजा अनंत, रात 9.30 बजे राधिका संग लेंगे सात फेरे

*14* सेंसेक्स ने 80893 और निफ्टी ने 24,592 का हाई बनाया, मजबूत नतीजों के बाद TCS 7% चढ़ा, आईटी इंडेक्स 4.5% की तेजी के साथ बंद
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!