सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर में कुत्तों का आतंक थमी नही रहा है
पागल कुत्ते ने तीन आदमी को किया घायल
सुसनेर नगर में कुत्तों का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है पहले तो वह कुत्ते गायों के बछड़े का शिकार करते थे परंतु अब तो इंसानों पर भी हमला करने लगे हैं ऐसा ही एक मामला हमारे सामने देखने को मिला जो एक पागल कुत्ता शुक्रवार की सुबह तीन इंसानों को अपना शिकार बनाया जिनका उपचार पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में किया गया और नगर परिषद को सूचना के बाद कुत्ते को ढूंढने में नगर परिषद कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई यह पहला मामला नहीं है कि कुत्तों के द्वारा हाल ही में पुलिस थाना परिसर में एक गाय के बछड़े को शिकार बनाया था परंतु जैसे तैसे पुलिस अफसर के द्वारा गाय के बछड़े को बचा लिया गया परंतु उसका पेट में कुत्तों के द्वारा फाड़ दिया गया और ऐसा ही मामला एक जमुनिया रोड पर देखने को मिला था जो कुत्तों के द्वारा गाय के बछड़े को जिंदा ही खा लिया गया था कई बार तो कुत्ते के शिकार बछड़ों का इलाज करते समय ही दम तोड़ दिया गया ऐसा नहीं है कि इस मामले से नगर परिषद अधिकारी को अवगत नहीं कराया गया परंतु आज दिनांक तक ना तो कुत्ते पकड़े गए और ना ही कोई गायों का इंतजाम हो सका भूखी प्यासी रोड पर भटक रही गौ माता आए दिन एक्सीडेंट का शिकार होती रहती है जबकि हर ग्राम में गौशालाएं बनाई गई परंतु गौशाला वाले बोल देते हैं कि हमारे यहां पर्याप्त गाय गए हैं जानकारी के अनुसार (सीओ) साहब ने बताया की एक गौशाला में 100 से अधिक गए नहीं रख पाते हैं
इनका कहना
कुत्तों को जल्द ही पकड़ कर कहीं दूर छोड़ दिया जाएगा नगर परिषद अधिकारी ओम प्रकाश नागर ( सीए, मो) सुसनेर