सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
प्रदेश के जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का 14 जुलाई को एक साथ शुभारंभ होगा
शा. नेहरू महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस के रूप में शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 1.45 बजे से
कार्यक्रम स्थल पर होगा सीधा प्रसारण
आगर-मालवा, जिला मुख्यालय की खबर 11 जुलाई/ केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आगामी 14 जुलाई को प्रदेश के जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का एक साथ शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर के प्रांगण में आयोजित होगा। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस के रूप में शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 1.45 बजे कॉलेज प्रांगण में आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, फेसबुक लाइव, ट्वीटर, यू-ट्यूब इत्यादि के माध्यम से किया जाएगा
प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्घाटन समारोह को स्क्रीन पर दिखाने की समुचित व्यवस्था की गयी है । साथ ही प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के परिप्रेक्ष्य में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराने हेतु भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ तथा विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो अभी प्रक्रिया में हैं । उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण, समग्र समावेशी और रोजगारोंमुखी शिक्षा के प्राचार प्रसार किया जायेगा ।उद्घाटन समारोह में संस्था के समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों, ग्रंथपाल ,क्रीड़ा अधिकारी, कर्मचारियों आमंत्रित है।