नगर में सुसनेर मनाएंगे उज्जैनी इंद्र को मनाने की प्रक्रिया शुरू
गांव के बाहर भोजन बनाओ और भोग लगाओ इंद्र जरूर बारिश करेगे
(दबंग देश) मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर में इंद्र देवता की लंबी खींच व मानसून की बेरुखी की वजह से नगर वासीयो से विनती एवं अपील करते हुए नगर परिषद से गाड़ी के द्वारा अलाउंस करवाया गया और समस्त नगर वासी सुसनेर के उज्जैनी मना कर इंद्रदेव को भोग लगाएं व पूजा अर्चना कर मानाया जाय तो इंद्र देवता हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगे और हम सब नगर वासियों को पानी की सौगात भी देंगे ऐसी अर्जी के साथ (वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद श्रीमती मीना पति पवन शर्मा जिला महामंत्री ने) नगर वासियों से आग्रह और विनती की गई कि शनिवार को समस्त नगर वासी उज्जैनी मनाएंगे
सुसनेर नगरवासी व आस पास क्षेत्र के निवासियों, माता -बहनों को
🙏🏻सादर प्रणाम🙏🏻
सुसनेर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक इंद्र देव ने अपनी कृपा पूरी तरह नही बरसाई है,इस हेतु हम सभी अपनी अपनी स्वेच्छा से दिनांक 13 जुलाई, शनिवार को अपने अपने प्रतिष्ठान मंगल रखकर,अपने-अपने परिवार के साथ नगर के बाहर जाकर भोजन प्रसादी बनाकर अपने अपने ईष्टदेव को भोग लगाकर अपने परिजनों के साथ भोजन ग्रहण करे व उज्जैनी मनाये।जिससे भगवान प्रसन्न होकर हमारे क्षेत्र में अच्छी बारिश करेंगे।
🙏🏻निवेदक🙏🏻
आप हम सभी नगर व क्षेत्रवासी
🙏🏻विन्रम आग्रह🙏🏻- आप सभी महानुभवों माता बहनों परिवारजनों से एक छोटा सा आग्रह है कि आप जिस भी स्थान पर उज्जैनी मनाने जावे कम से कम उस स्थान पर पांच पौधे लगाकर वृक्षा रोपण अवश्य करे।