लोकेशन जयपुर. सुरेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट।
मंडोर सरपंच सूरज्ञान चौधरी ने प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद फागी विकास अधिकारी को लेटरहेड ज्ञापन देकर इस्तीफा वापस लिया गया।
मंडोर सरपंच सूरज्ञान चौधरी ने बताया कि 8 जुलाई को सरपंच पद से हटने का इस्तीफा सौंपा गया था। प्रशासन की ओर से इस्तीफा को मंजूर नहीं किया गया था। मंडोर सरपंच ने इस्तीफा देने का कारण बताया कि पंचायत समिति के द्वारा विकास कार्यों का भुगतान लंबे समय से नहीं करने, पंचायत का रिकॉर्ड सीज करने से विकास कार्यों की क्रियान्विति नहीं होने से विकास के कार्य ठप हो रखे थे। जिसके चलते उन्होंने विकास अधिकारी को इस्तीफा दे दिया गया था। इस्तीफा देने के बाद प्रशासन की ओर से समस्याओं का निराकरण का आश्वासन मिलने के बाद इस्तीफा वापस लिया गया। मंडोर सरपंच सूरज्ञान चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की जन समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। वहीं सरपंच ने कहा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित इस्तीफा की खबरें तथ्यहीन है।

















Leave a Reply