मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर/ मोहम्मद आलम खान
मोबाइल /नंबर 9691035272
लोकेशन / सोयत थाना
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
आगामी त्योहार मोहर्रम पर्व एवं गुरु पूर्णिमा आपसी प्रेम सौहार्द के साथ मनाएं
जुलूस में जलसे में हथियार पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेंगे मोहर्रम विसर्जन के समय विशेष ध्यान रखा जाए मोहर्रम कमेटी सतर्कता से मोहर्रम का विसर्जन करें उक्त बात सोयत कला थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम मिलिंद ढोके ने कही।
शांति समिति की बैठक में एसडीओपी प्रेम नारायण यादव ने मोहर्रम कमेटी से
ताजियों से संबंधित जानकारियां एकत्रित की एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर भी चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा जानी। एसडीओपी यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कानून का पालन हो शांति भंग करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के समय आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। एसडीएम मिलिंद ढोके से शांति समिति के सदस्यों ने
अन्य क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया तो उन्होंने समस्याओं के समा