सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
सुवाणा में कलेक्टर ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण_
लापरवाही पर मेट व जेईएन को हटाने के आदेश_
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए सुवाना में देवली पंचायत में मनरेगा के तहत धर्म नाडी कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की।
जिला कलेक्टर द्वारा मनरेगा के कार्य के आकस्मिक निरीक्षण में मेट से मजदूरों के टास्क की जानकारी संतोषप्रद नहीं देने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर मेट को ब्लैक लिस्ट करने एवं निरीक्षण में कनिष्ठ अभियंता के लापरवाही बरतने पर वहां से हटाकर मुख्यालय जिला परिषद में करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर मिड डे मील की जानकारी ली। और नवीन परिसर में व्यवस्था के निर्देश दिए।छात्राओं ने बताया कि मिड डे मील के लिए पुराने विद्यालय परिसर में 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस पर जिला कलक्टर ने तुरंत नवीन परिसर में ही एमडीएम के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने स्कूल में विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय परिसर में एक साथ 350 पौधे लगाए गए।
जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को पौधों पर अपना नाम लिखकर प्रत्येक पौधे की नियमित सार संभाल के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य संतोष कुमार जीनगर,पूर्व सरपंच अशोक चौधरी,जिला परिषद के एक्सईएन गोपाल लाल टेलर,ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल धोबी तथा विद्यालय के स्टाफ ने भाग लिया।


















Leave a Reply