सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर _
सभापति एवं लापरवाह अधिकारियोको निलंबित किया जाए = सेवादल जिला कांग्रेस भीलवाड़ा
भीलवाड़ा के उपनगर पुर मे नगर परिषद भीलवाड़ा के द्वारा 6 महीने पहले बनाए नाला एक ही बरसात में टूट गया।
उपनगर पुर में वार्ड नंबर 4 में जाटों का खेड़ा रोड सहकारी समिति में जाने वाले रास्ते पर बनाए गए नाले की पट्टियां टूट गई। पहले ही बरसात में नाले की घटिया निर्माण की पोल खुल गई।सहकारी समिति में खाद से भरा ट्रक नाले पर बनी पट्टियां टूट जाने से फंस गया। गनीमत रही किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।
कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि आज नगर परिषद द्वारा घटिया निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। चारों और भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार फैला हुआ है।अतिक्रमण व भू माफिया का राज व्याप्त हो गया है,। आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है।
बीजेपी की कड़ी से कड़ी जुड़ने के बाद भी भीलवाड़ा के हालात बहुत खराब है। उन्होंने ऐसे लापरवाह सभापति एवं अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।


















Leave a Reply