बाराबंकी: बाराबंकी में बच्चों की स्कूल ड्रेस को लेकर पति से हुए विवाद के बाद 28 वर्षीय महिला ने देर रात घर से थोड़ी दूर स्थित आम की बाग में पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर महिला का शव लटका देखकर परिजनों को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाना जहांगीराबाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के केसरवा गांव निवासी मोहम्मद शकील का बच्चों की स्कूल ड्रेस को लेकर पत्नी आसमा बानो जिसकी उम्र लगभग (28)वर्ष से विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद आसमा बानो गुस्सा होकर घर से चली गई थी। लेकिन पति मोहम्मद शकील शाम को समझा बुझा कर उसे घर लेकर आया था। रात को खाना खाने के बाद प्रतिदिन की तरह दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए। ग्राम प्रधान केसरवा फिरोज हैदर ने बताया कि देर रात किसी पहर घर से निकली घर से बाहर निकली आसमा ने नगर कोतवाली क्षेत्र के हडौरा गांव के बाहर स्थित बाग में आम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।सुबह सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने पेड़ से लटके आसमा के शव को देख परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। उन्होंने बताया कि आसमा की शादी 8 साल पहले हुई थी और उसके 06 साल 03 साल और 08 माह के तीन लड़के हैं।घटना की सूचना पाकर पहुंची जहांगीराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी ने आसमा के शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। वही आसमा की मौत के बाद उसके मासूम बच्चों के सर से ममता का आंचल हमेशा के लिए उठ गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
शिव कुमार वर्मा
ग्राम पंजरौली पोस्ट मैलारायगंज जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश 225206 मोबाइल नंबर 9453153490