बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के इनायतपुर माजरा सादुल्लापुर निवासी संजय की पुत्री रूही जो जीडीएलबी इंटर कॉलेज सादुल्लापुर में अध्यनरत है।
छुट्टी के बाद साइकिल से वापस घर जा रही थी बाराबंकी से हैदरगढ़ मार्ग प्पर सादुल्लापुर गांव के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में घायल रूही को सीएचसी कोठी भेजा जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी घटना सिद्धौर से जैदपुर मार्ग की है। कोठी थाना क्षेत्र के डीहा निवासी प्रीति पुत्र शिवकरण आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में शिक्षिका है। जो कॉलेज से साइकिल पर सवार होकर वापस घर जा रही थी। तभी एक बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे शिक्षिका प्रति गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षिका को सीएचसी कोठी भेजा जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
शिव कुमार वर्मा
ग्राम पंजरौली पोस्ट मैलारायगंज जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश 225206 मोबाइल नंबर 9453153490