सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार मालीसुसनेर
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, 170 आवेदन प्राप्त
आगर-मालवा,09 जुलाई/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीईओ जिल पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरवडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में नसरीन बी निवासी बड़ौद ने उसकी पुत्री के उपचार हेतु आर्थिक सहायक प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसकी पुत्री गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसका उपचार उज्जैन में प्रतिमाह जाकर करवाया जाता है, आर्थिक स्थिति दयनीय होने से उपचार राशि जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, शासन की योजना में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए, जिससे बच्ची के उपचार में मदद मिल सकें।
आवेदक राजाराम गवली निवासी आगर ने आवेदन देकर बताया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत तार मकान के पास से निकाले गए, तेज हवा के दौरान तार आपस में टकराने से हमेशा विद्युत दुर्घटना की संभवना बनी रहती है, विद्युत तार मकान से दूर करवाएं जाए।
आवेदिका संतोषबाई निवासी बिजनाखेड़ी ने लाडली बहना योजना की राशि दिलवाने हेतु आवेदन दिया
आवेदिका ने बताया कि लाडली बहना योजना की पात्रता होने के बाद भी योजना के लाभ से वंचित हैं, योजनान्तर्गत पंजीयन करवाया जाकर लाभ प्रदान करवाएं।
आवेदक प्रेमनारायण निवासी आगर ने अनावेदक द्वारा कॉलोनी की दीवार तोड़कर अपने प्लाट से अतिरिक्त भूमि पर कब्जा कर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण करने तथा बाउंड्री के पास लगे पौधों को नष्ट करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह जनसुनवाई में आवेदक पुनाजी निवासी हामलाखेड़ी ने आवेदन देकर बताया कि निजी �