शिक्षक काट रहा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर
गाडरवारा । विकासखंड साईखेड़ा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टोला भौरगड़ संकुल केन्द्र बम्होरी कला में पदस्थ शिक्षक डालचंद पटेल ने मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को एक आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा क्रमोन्नति दिनांक में सुधार न करने के संदर्भ में दिया है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि वह एक प्राथमिक शिक्षक है शिक्षकों की 12 वर्षीय कमोन्नति लिस्ट में मेरा नाम क्र.95 पर है, जिसमें क्रमोन्नति हेतु मेरी प्रथम नियुक्ति दिनांक 08.10.2010 एवं 12 वर्ष पूर्ण करने की दिनांक 07.10.2022 है। उक्त दिनांक में मेरे नियुक्ति आदेश के अनुसार प्रथम नियुक्ति दिनांक 17.09.2008 एवं 12 वर्ष पूर्ण करने की दिनांक 16.09.2020 होना है. इस प्रकार दिनांक सुधार हेतु संकुल प्राचार्य एवं वि.खं. शिक्षा अधिकारी सॉईखेड़ा के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 17.03.20231 में जमा किया, कई बार संपर्क करने के बाद भी मेरे आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मेरे सभी साथियों की कमोन्नति दिनांक सुधार हो चुका है, केवल मुझे परेशान किया जा रहा है, कृपया मेरी क्रमोन्नति दिनांक में सुधार करवाने की कृपा में करें । शिक्षक डालचंद पटेल ने मंत्री जी को बताया कि कई बार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है ।