गाडरवारा । चीचली पेड़ मां के नाम मोदी जी के अभियान के तहत गाडरवारा महाविद्यालय की शाखा चीचली में छात्र छात्राओं एवं चीचली कॉलेज व्यवस्थापक दर्शन किरार डॉक्टर चंद्रकांत गुप्ता के एल साहू नीरज पेगवर नीरज सहपुरिया शकर ताम्रकार एवं समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया चीचली नगर परिषद पूर्वअध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सहपुरिया ने सभी से आग्रह किया कि अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं जो आगे चलकर एक छायादार वृक्ष के रूप में आमजन के लिए ऑक्सीजन और छाया रूपी वरदान साबित होगा ।
Leave a Reply