Advertisement

गाड़ी सहित बुधना नदी में तैरता मिला सब (लास)

संवाददाता _ हरेंद्र लोधी पिछोर

खबर शिवपुरी / थाना पिछोर से है नयाचोराहा बुधना नदी में तैरती मिली गाड़ी में चालक की लाश

    Oplus_0

आज रात को भारी भरकम बारिश होने की वजह से लोगो का कहना है फूटीवार रिपटा के ऊपर से भरी पानी जा रहा था और पिछोर का मेन रोड महुवा की डाल टूट कर गिर गई जिससे मेन रोड पर जाम लग गया जिससे नयाचोराहा दविया रोड से वाहन का आना जाना था जादा बारिश होने से फिटीबार के रिपटे के ऊपर से पानी जा रहा था लोगो का कहना है की फूटीबार रिपते से गाड़ी बहकर बुधना नदी में पुलन के नीचे मिली उसमे एक गाड़ी सहित लास

oplus_2।                                                                         पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी सहित लास को निकाला और अपने साथ थाना पिछोर ले गई लोगो से पता चला है कि गाड़ी चालक पिछोर का ही है

गाड़ी की हालत बहुत ही खराब हो गई थी इससे पता चलता है की गाड़ी बहुत दूर वा पत्थरों वा पेड़ो से टकराकर आई है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!