दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
समाजसेवी पूरण महर ने पौधरोपण के साथ सुरक्षा की ली जिम्मेदारी –
पौधारोपण एक पुण्य कार्य: पूरण महर
गीजगढ़
, फर्राशपुरा,टोरडा, अगावली गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक , प्राथमिक विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत् पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी पूरण महर ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण कर उनकी छोटे बालक की तरह देखभाल करनी चाहिए । पेड़ो से प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है इसलिए उनका संरक्षण भी जरूरी है । कार्यक्रम में दो दर्जन छायादार, फलदार औषधीय पौधे लगाए। अतिथियों ने पौधारोपण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से पुरन एक दूसरे को जनसरोकार से जोड़कर प्रकृति के संरक्षण के लिए भी जागरूक कर रहा है।इस दौरान भरतलाल अगावली, ओमप्रकाश गढ़ोरा, कैलाश, रंगाराव, ब्रजेश, गोलू,दिवाकर शर्मा, विमलेश शर्मा, हाकिम टोरडा, नवल सिंह,सुरेश मोहलाई सहित अन्य मौजूद रहे।


















Leave a Reply