सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर बजरंग मठ अखाड़ा के संजय जी माली बने पुन: अध्यक्ष मनोनीत
सुसनेर नगर का बजरंग मठ अखाड़ा जो कंठल नदी के किनारे स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर मठ के नाम से पूरे नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मशहूर है सुसनेर का एकमात्र बजरंग मठ अखाड़ा जो बहुत दूर-दूर तक अपने कर्तव्य व कर्त्त्भ के नाम से जाना जाता है रविवार को एक बैठक आयोजित कर अध्यक्ष के रूप में पुन : संजय जी माली को अध्यक्ष मनोनीत किया गया और बजरंग मठ अखाड़ा के तत्वाधान में सभी ने संजय जी माली को अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस बैठक में कई नगर के गणमान्य नागरिक एवं बजरंग मठ अखाड़ा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आगे की रूपरेखा के बारे में विचार विमर्श भी किया गया और आगामी बैठक के रूप में भी समय तय किया गया जिसमें रविवार 14/07/2024 को रात्रि 8:00 बजे व्यायाम शाला में रहेगी। और व्यायाम शाला को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए रोजाना 5:00 से रात्रि 10:00 बजे तक का समय दिया गया जिसमें विगत रात्रि में 10:00 बजाने के पश्चात व्यायाम शाला बंद कर दी जाएगी ताकि जिस किसी कार्यकर्ता एवं अखाड़ा व व्यायाम सीखने के लिए समय निर्धारित किया गया सभी ने इस समय पर सहमति जनता से हुए कहा कि यही समय ही ठीक रहेगा।


















Leave a Reply